गाजीपुर, फरवरी 15 -- मरदह, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लाक परिसर में दो दिवसीय महिला ग्राम प्रधानों का प्रशिक्षण शनिवार को समापन किया। जिसमे मरदह, कासिमाबाद और बिरनो ब्लाक की महिला ग्राम प्रधानों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर महिलाओं के नेतृत्व क्षमता, संचार कौशल और लैंगिक समानता विषय पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस पर प्रतिभागियों को संचार कौशल के तहत कानाफूसी का खेल कराते हुए मास्टर ट्रेनर शशि कुमार ने बताया कि जब कोई बात एक जगह से चलती है तो आगे पहुंचते पहुंचते उस बात का अर्थ बदल जाता है। इसलिए अपने बातों को जब भी रखे तो पूरी सतर्कता और ध्यान के साथ कार्य करें। नेतृत्व कौशल की अवधारणा और उपयोगिता, प्रधान के रूप एक अच्छे नेता के गुण, स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी एवं निगरानी, सशस्क्त पंचायतों के लिए प्रभावी साक्षर ...