गढ़वा, अगस्त 6 -- कांडी। प्रखंड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल पर बुधवार को सुबह 11 बजे से एक आवश्यक बैठक बुलाई गई है। मां सतबहिनी झरना तीर्थ एवं पर्यटन स्थल विकास समिति के सचिव पंडित मुरलीधर मिश्र ने बताया कि बैठक में कई अति आवश्यक विषयों पर विचार विमर्श किया जाएगा। जैसे कुछ लोगों ने जान बुझकर इस स्थल को चोरों का चारागाह बना डाला है। फलत: यह ऐतिहासिक धार्मिक धरोहर सह उत्कृष्ट पर्यटन स्थल एकदम असुरक्षित हो गया है। बैठक में स्थल की सुरक्षा की रणनीति बनाई जाएगी। उन्होंने इस बैठक में समिति के सभी कोटि के सदस्यों के साथ आम जनों को भी भाग लेने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...