गढ़वा, अगस्त 1 -- कांडी। अब प्रखंड के उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली मिलेगी। उसे लेकर बिजली सब स्टेशन में अब दो नया बिजली फीडर बनेगा। उसके तहत सतबहिनी और महुली को नया फीडर बनाने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। बिजली के पोल व तार जोड़ने का काम तेजी से हो रहा है। बिजली कर्मी कृष्णा बारी व विमलेश कुमार ने बताया कि लमारी फीडर से सतबहिनी और चंद्रपुरा फीडर से महुली को नया फीडर बनाया जा रहा है। फीडर की संख्या बढ़ने से फीडर पर लोड कम हो जाएगा। उससे फॉल्ट कम होने की संभावना रहेगी। नया सतबहिनी फीडर में अब सतबहिनी, डेमा, तेलियाबांध, तेलियानीजामत, अधौरा, खुटहेरिया, गरदाहा, गोसांग, देवडीह, सोनपुरवा, शिवपुर, मंडरा, चेचरिया, भंडरिया, कुरकुटा, सोहगड़ा गांव को जोड़ा जाएगा। दो नया अलग फीडर बनने से लोगों में हर्ष है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...