पलामू, सितम्बर 14 -- सतबरवा, प्रतिनिधि। पलामू के सतबरवा के करमा गांव से पांच हज यात्रियों का जत्था पवित्र दरगाह मक्का मदीना शरीफ के लिए शुक्रवार की रात्रि में रवाना हो गया। धावाडीह पंचायत की मुखिया रिंकी यादव, जिप प्रतिनिधि अजय उरांव, राजेंद्र सिंह चेरो, मीडिया प्रभारी महेश यादव, सेठा यादव, शमशाद आलम ने हज पर जाने वाले यात्रियों का स्वागत किया तथा उन्हें फुलमाला और अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया। अबुल हसन उर्फ जुम्मन मियां, सरवर अंसारी, जाहिदा बीवी के अलावा गुलाम रसूल और जमीला खातून दोनों पति-पत्नी भी है पर गए हैं। सभी जायरीनों ने क्षेत्र में अमन चैन और खुशहाली के लिए अल्लाह ताला से दुआएं मांगने के लिए दुआ करेंगे ताकि लोगों पर रहमत बरसती रहे। जुम्मन मियां ने बताया कि दिल्ली से जेद्दा के लिए फ्लाइट से जाएंगे। हज यात्रियों गांव में इस्तकबा...