पलामू, नवम्बर 25 -- सतबरवा। प्रखंड मुख्यालय सतबरवा समेत सात पंचायतों में मंगलवार को सेवा का अधिकार शिविर लगाया गया। बड़ी संख्या में लोग शिविर में शामिल हुए। मुखिया और अन्य जनप्रतिनिधियों के माध्यम से सरकारी कमियों के पास परेशानी आदि से संबंधित आवेदन दिया। जिला से नियुक्त प्रभारी एनडीसी नीरज कुमार, एपीओ अनुप्रिया, बीडीओ कृष्ण मुरारी तिर्की, मुखिया रीना साहू, बीपीओ आरजू तमन्ना, कांति कुमारी, कमलेश प्रसाद, राजीव रंजन ने संयुक्त रूप से शिविर का उदघाटन किया। बारी पंचायत के शिविर में 450 से ज्यादा मामला आए हैं। प्रखंड में मंगलवार को कुल 1400 मामले पंजीकृत हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...