पलामू, दिसम्बर 12 -- सतबरवा। पलामू जिले के सतबरवा ठेमा मोड़ पर स्थित माला ज्वैलर्स नामक दुकान से शुक्रवार की दोपहर में सोने का जेवर लेकर एक उचक्का फरार हो गया है। दुकान संचालक अभिषेक कुमार सोनी ने सतबरवा थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी है। सतबरवा के थाना प्रभारी विश्वनाथ कुमार राणा ने बताया कि दुकानदार ने जेवर लेकर फरार होने की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन करने में जुटी हुई है। प्रारंभिक अनुसंधान में यह जानकारी मिली कि घटना के वक्त दुकान का सीसीटीवी के अलावा पड़ोस के दुकान का भी सीसीटीवी सक्रिय है। पल्सर बाइक पर सवार व सिर में हेलमेट लगाएं एक उचक्का दुकान पर पहुंचा था। दुकान में गोपाल प्रसाद सोनी दुकान पर बैठे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...