चंदौली, दिसम्बर 23 -- दुलहीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नियामताबाद विकासखंड के सतपोखरी गांव जहां जनपद में सबसे ज्यादा बुनकरों की आबादी है। यहां के बुनकर वाराणसी साड़ी का कारोबार करते हैं लेकिन इन दिनों गांव में जगह-जगह कूड़े का अंबार लगा हुआ है जिससे लोगों में आक्रोश है। कूड़े के अंबार से दुर्गंध और गंदगी से जीना मुहाल हो गया है। ग्रामीणों ने कूड़े का नियमित उठान कराने की मांग की है। गांव के अशफाक ने बताया कि गांव में कूड़े का ढेर लगा है। यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में कई प्रकार के संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा बना रहेगा। ज्यादातर लोग इस गांव में दैनिक मजदूरी करके रोज कमाने और खाने वाले हैं। जिन्हें प्रतिदिन मजदूरी करके भोजन मिलता है। इसी में गंदगी से बीमार होने के बाद लोगों को आर्थिक बोझ उठाना पड़ता है। ऐसे में गांव की साफ सफाई नियमित हो...