पौड़ी, मार्च 15 -- नगर पंचायत और ग्रामीण क्षेत्रों में फूलदेई का पर्व धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने घर-घर जाकर देली पर फूल और चावल अर्पित कर फूलदेई छम्मा देई, दैणी द्वार भर भकार गीत गाकर लोगों की सुख समृद्धि की कामना की। बच्चे सुबह-सुबह अपने-अपने मोहल्लों में घर-घर गए। घरों में देहरी पूजन कर चावल और पुष्प डाले। तहसील क्षेत्र में भी फूलदेई त्योहार को लेकर बच्चों में काफी उत्साह रहा। लोगों ने बच्चों को गुड़, चावल, फल और पैसे उपहार में दिए। कल्जीखाल के नगर, मिर्चोडा, घंडियाल सहित अन्य गांवों में बच्चे सुबह ही आस पड़ोस में देहरी पूजन के लिए निकल पड़े। इस दौरान बड़े बुजुर्गों ने बच्चों को फूलदेई पर्व पर होने वाली रस्म रिवाजों की जानकारी दी साथ ही फूलदेई पर पारम्परिक लोकगीत भी गाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...