पौड़ी, जून 29 -- रविवार को जिले में बारिश से आम जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित रहा। बारिश से कोटद्वार पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग सतपुली-गुमखाल कुल्हाड़ बैंड के पास मलबा आने से बाधित रहा। जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारे लग गई। मलबा आने से लोगों को आवाजाही करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। करीब 6 घंटे बाद हाईवे आवाजाही के लिए खुल सका। वहीं, बारिश से जिले में 8 ग्रामीण पेयजल योजनाएं भी क्षतिग्रस्त हो गई। रविवार को सुबह से बारिश होती रही। जिला आपदा परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को बारिश से जिले 12 मोटरमार्गो पर यातायात बाधित रहा। बारिश से कोटद्वार पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग सतपुली-गुमखाल कुल्हाड़ बैंड के पास मलबा आने से लोगों को आवाजाही करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोगों को अपने गंतव्य जाने के लिए घंट...