देहरादून, सितम्बर 28 -- पौड़ी। स्वछता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत विकासखण्ड पोखड़ा के राजकीय महाविद्यालय चौबट्टाखाल में आयोजित बहुद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं स्थानीय विधायक सतपाल महाराज ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। रविवार को राजकीय महाविद्यालय चौबट्टाखाल में आयोजित बहुद्देश्यीय शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम को सामूहिक रूप से सुनने के बाद स्वच्छता की शपथ दिलायी। कहा कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा केवल एक सरकारी कार्यक्रम नहीं बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी है। अधिकारी जनता की शिकायतों को गंभीरता से लें और यदि व्यस्तता के कारण फोन रिसीव न कर पाएं तो संबंधित को बैक कॉल अवश्य करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश और प्...