वाराणसी, नवम्बर 2 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुनानक देव के 556वें प्रकाशोत्सव के अवसर पर रविवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। गुरुद्वारा गुरुबाग से शोभायात्रा गुरुग्रंथ साहिब एवं पंच प्यारों की अगुवाई में निकाली गयी। लक्सा, गिरजाघर चौराहा, नई सड़क, बेनिया, चेतगंज, लहुराबीर, मलदहिया, लाजपत नगर, नानक नगर, शास्त्री नगर, अशोक नगर, गांधी नगर, सिगरा चौराहा, रथयात्रा होते हुए देर शाम शोभायात्रा वापस गुरुद्वारा पहुंची। शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु 'सतिगुर नानक प्रगटिआ, मिटि धुंध जग चानण होआ', 'नानक आया नानक आया, कल तारण गुरु नानक आया' आदि भजनों को गाते हुए चल रहे थे। जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया। श्री गुरुग्रंथ साहिब की सवारी वाहन को फूल-मालाओं एवं झालरों से सजाया गया था। पंच प्यारे, गुरुनानक खालसा बालिका इंटर कॉलेज, गुरुनानक इंग...