बदायूं, सितम्बर 27 -- बदायूं। पंचायत सहायकों/डाटा एंट्री ऑपरेटर कम अकाउंट का चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर ईश वंदना से शुरू हो गया। राज्य प्रशिक्षक अशोक सिंह तोमर ने बिसौली एवं आसफपुर के पंचायत सहायकों को प्रशिक्षण दिया। राज्य प्रशिक्षक अशोक तोमर ने सतत विकास लक्ष्य, पंचायत विकास सूचकांक, सीआरएस, सीएससी आदि पर विस्तार से चर्चा की। मास्टर ट्रेनर राजेश कुमार सक्सेना ने ग्राम पंचायत की समितियां, केंद्रीय वित्त एवं राज्य वित्त, मातृभूमि योजना, पंचायत पुरस्कार, परिवार कल्याण कोष आदि विषयों पर जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर सलमान जमीर, उर्मिला राठौर,ललित कुमार, खुशबू मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...