पलामू, जून 14 -- मेदिनीनगर। पूर्व सैनिक सेवा परिषद के तत्वावधान में जिला स्कूल मैदान में रविवार को सतत मिलाप टीम द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया है। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के पलामू जिलाध्यक्ष दामोदर मिश्र ने बताया कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। इसी कड़ी में रांची सेना मुख्यालय सतत मिलाप टीम द्वारा रविवार को पलामू जिला स्कूल मैदान में सुबह 06.00 बजे से योग शिविर आयोजन किया जाएगा। योग शिविर में स्थानीय एनसीसी बटालियन के कैडेट्स और अखिल भारतीय भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पलामू से जुड़े सभी पूर्व सैनिकों की सहभागिता रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...