बिजनौर, नवम्बर 18 -- नजीबाबाद। गुरुद्वारा श्री कलगीधर गुरु सिंह सभा समीपुर में श्री गुरु नानक देव जी का 556 वा प्रकाशोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कीर्तन दरबार के बाद नगर कीर्तन का भी आयोजन किया गया। साहिबजादा बाबा फतेह सिंह गतका दल समीपुर ने अपने करतब दिखाये। मंगलवार को गुरुद्वारा श्री कलगीधर गुरु सिंह सभा समीपुर में श्री गुरु नानक देव जी के 556 वे प्रकाशोत्सव के अवसर पर प्रमोद सिंह के संचालन में आयाोजित कार्यक्रम में रागी जत्था भाई कल्याण सिंह निमाणा, पटियाला से आये मिरी पीरी जत्था भाई कुलवेन्दर सिंह, ठाढ़ी जत्था भाई अजीत सिंह, गुर सिख भाईचारा सेवा समिति बिजनौर के प्रधान जोगेंद्र सिंह, इंदरजीत सिंह व परवान सिंह, गुरुद्वारा के हेड ग्रंथी ज्ञानी अरुण सिंह ने गुरु नानक जी के जीवन से संबंधित इतिहास सुनाकर संगत को निहाल किया। कीर्तन दरबा...