कोडरमा, दिसम्बर 29 -- सतगावां। थाना क्षेत्र अंतर्गत गांगडीह के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक महिला के घायल होने का मामला सामने आया है। घायल महिला की पहचान मथुराडीह गांव निवासी किशोरी मिस्त्री की 55 वर्षीय पत्नी सुंदरी देवी के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुंदरी देवी अपने परिजन के साथ बासोडीह की ओर से गोविंदपुर जा रही थीं। इसी क्रम में गांगडीह स्थित पुलिस कैंप के समीप उनकी मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना के बाद परिजनों एवं स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को तत्काल सतगावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...