कोडरमा, सितम्बर 15 -- सतगावां। सतगावां थाना क्षेत्र के ग्राम माथा खैरा में रविवार को मारपीट की घटना में पति-पत्नी घायल हो गए। घायल व्यक्तियों की पहचान गुर्जर चौधरी (55 वर्ष, पिता स्व. केसर चौधरी) एवं उनकी पत्नी रेखा देवी (45 वर्ष, पति गुर्जर चौधरी) के रूप में हुई है। घटना के बाद दोनों घायल अवस्था में थाना पहुंचे, जहां पुलिस की पहल पर उनका उपचार कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी ने अपने ही पुत्र पर मारपीट का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...