कोडरमा, दिसम्बर 13 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां थाना क्षेत्र के शिवपुर पंचायत अंतर्गत ग्राम शिवपुर में शुक्रवार को आपसी मामूली विवाद के दौरान हुई मारपीट की घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला की पहचान 25 वर्षीय शिम्पी देवी, निवासी शिवपुर, के रूप में की गई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों एवं परिजनों द्वारा उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल कोडरमा रेफर कर दिया। घायल शिम्पी देवी ने बताया कि घर में हुए मामूली विवाद के दौरान देवर ने मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...