कोडरमा, अगस्त 2 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां थाना क्षेत्र के ग्राम समलडीह में शुक्रवार को भौंरे के हमले में तीन लोग घायल हो गए। घायलों में जागेश्वर राजवंशी (50 वर्ष) पिता करूं राजवंशी, अवधेश राजवंशी (28 वर्ष) पिता अमेरिका राजवंशी और निलेश राजवंशी (18 वर्ष) पिता दिनेश राजवंशी शामिल हैं। घटना उस समय हुई जब सभी लोग खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक भौंरों का झुंड उन पर टूट पड़ा और उन्होंने हमला कर दिया। हमले से तीनों लोग बुरी तरह घायल हो गए। किसी तरह भागकर पास के पानी में कूदकर उन्होंने अपनी जान बचाई। घटना के बाद परिजनों ने घायल सभी लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है। पीड़ितों ने बताया कि खेत में अचानक हुए इस हमले से वे काफी घबरा गए थे। समय पर पानी में कूदने...