कोडरमा, जुलाई 18 -- सतगावां। थाना क्षेत्र के माधोपुर टोला नेवती में गुरुवार को घर में काम करने के दौरान एक महिला विद्युत करंट की चपेट में आकर घायल हो गई। घायल महिला की पहचान 40 वर्षीय लीला देवी के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजनों ने उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। बताया गया कि महिला घरेलू कार्य कर रही थी, इसी दौरान हादसा हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...