कोडरमा, जून 10 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के मरचोई स्थित मनोकामना सिद्धपीठ मां भगवती मंदिर परिसर में मंगलवार की संध्या रामलीला का मंचन किया गया। ग्रामीणों के अनुसार बताया जाता है की रविवार संध्या से आयोजित रामलीला में काशी, प्रयागराज उत्तरप्रदेश की प्रस्तुति भारत का प्रसिद्ध श्री धर्म प्रचारक रामलीला मंडल के द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है। रामलीला का शुभारंभ सेवानिवृत हवलदार बालमुकुंद पाण्डेय, समाजसेवी रामरतन सिंह,मनोज सिंह आदि ने संयुक्त रूप से की थी। रामलीला मण्डली के संचालक पंडित सुरेश कुमार ने कहा कि रामलीला चित्रण से युवाओं में संस्कार,संस्कृति के साथ धार्मिक प्रवृत्ति बढ़ती है तथा नई चेतना का विकास होता है। सामाजिक समरसता बढ़ता है। काशी क्षेत्र से आए रामलीला मंडली द्वारा रामलीला का शुभारंभ भगवान विष्णु दरबार एवं नारद मोह से क...