पलामू, मई 26 -- हरिहरगंज। शहर के सतगांवा मोहल्ला के लोग बिजली आपूर्ति कंपनी की ओर से मोहल्ला में लगाए जा रहे 11 हजार वोल्ट बिजली के तार का विरोध किया है। रविवार को मोहल्ला के लोगों ने बिजली आपूर्ति कंपनी के खिलाफ बिजली काटे जाने का आरोप लगाया है। हालांकि बिजली आपूर्ति दोपहर के बाद चालू हो गई थी। मोहल्ला के विमलेश पाठक व प्रमोद गुप्ता ने बताया कि मोहल्ला से 11 हजार वोल्ट बिजली के तार बिजली कंपनी ले जा रही है। इसका विरोध किया जा रहा है। इसके बाद आपूर्ति रोक दी गई। सबस्टेशन में जब लोग जानकारी लेने पहुंचे तब आपूर्ति बहाल की गई। बिजली कर्मी नितिश कुमार ने बताया कि काम करने के लिए बिजली आपूर्ति रोकी गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...