हरदोई, अप्रैल 21 -- अतरौली। ग्राम संहगवां में एक मदरसे से लापता किशोर सातवें दिन संडीला से बरामद हुआ। सोमवार को अतरौली पुलिस ने किशोर को सकुशल उसके माताRs.-पिता को सौंप दिया। किशोर मदरसे की पढ़ाई से ऊबकर गत वर्ष भी मदरसा छोड़कर लापता हो गया था, जो कुछ दिन बाद वापस आ गया। इस बार उसके पिता अतरौली थानाक्षेत्र के ग्राम विक्रमसेन मजरा सारगढ़ी निवासी ने किशोर को पढ़ने के लिए संहगवां स्थित बदरूलउलूम प्रा. स्कूल मदरसे में पढ़ने के लिए छोड़ आया। बीते 14 अप्रैल को वह विना बताये मदरसे से लापता हो गया। पिता ने 20 अप्रैल को इसकी गुमशुदगी अतरौली थाने में दर्ज करायी। आपरेशन स्माइल के तहत पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतरौली इंस्पेक्टर मार्कण्डेय सिंह की टीम ने लोकेशन और आस पास के सीसीटीवी फुटेज के सहारे खोजबीन करते हुए सण्डीला में बरामद कर लिया। इंस्पेक्ट...