कन्नौज, दिसम्बर 15 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के तालग्राम तिराहा के पास तेज रफ्तार कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में परीक्षा देने जा रही स्कूटी सवार छात्रा और उसका मौसेरा भाई घायल हो गया। सौ शैय्या अस्पताल से दोनों को मेडिकल कालेज तिर्वा रेफर कर दिया गया। नगर के मोहल्ला बिरतिया एक मीनारा मस्जिद के पास रहने वाले अजमत खान की बेटी उमेसलमा क्षेत्र के नगला बलदेव स्थित महाविद्यालय में तालग्राम निवासी अपने मौसेरे भाई अरमान पुत्र इरशाद के साथ स्कूटी से परीक्षा देने जा रही थी। जब वह नगर के तालग्राम तिराहा के पास पहुंचे, तभी किसी तेज रफ्तार कार ने उनकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों उछलकर दूर जा गिरे। हादसे में जहां छात्रा और उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं उनकी स्कूटी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दोनों घायलों को सौ शै...