कन्नौज, नवम्बर 18 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के आवास विकास कॉलोनी में रुचि फर्नीचर गोदाम के ठीक सामने वाली गली में अवस्थी किराना स्टोर के पास मंगलवार सुबह से एक गौ माता गंभीर रूप से बीमार पड़ी थी। वह चलने-फिरने में असमर्थ थी और दर्द से कराह रही थी। स्थानीय लोगों ने जब यह दर्दनाक दृश्य देखा तो तुरंत सूचना गौ रक्षा प्रकल्प को दी। सूचना मिलते ही गौ रक्षा प्रकल्प के प्रदेश संयोजक रंजीत पांडेय अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और बिना देर किए पशु चिकित्सक को बुलाया। डॉक्टर ने गाय की जांच की और तुरंत इलाज शुरू किया। इंजेक्शन व दवाइयां देने के बाद गौ माता की हालत में सुधार दिखाई देने लगा। इलाज के बाद रंजीत पांडेय ने स्वयं व्यवस्था कर गौ माता को सुरक्षित गौशाला पहुंचवाया, जहां अब उसकी निरंतर देखभाल हो रही है। इस...