कन्नौज, नवम्बर 11 -- -चारों गंभीर घायलो को किया गया रेफर छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग सडक़ दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें राहगीरों की मदद से एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी लोगों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। थाना क्षेत्र की चौकी नादेमऊ के गांव पंडोखर निवासी रमेश चंद्र (45) पुत्र मनीराम अपनी 11 वर्षीय पुत्री ममता को बाइक पर बिठाकर सोमवार को सौरिख बाजार करने गए हुए थे। शाम लगभग 6 बजे अपने घर वापस जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक टडा रायपुर नाले के पास पहुंची ही थी, कि तभी किसी तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे पिता पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सौरिख भेजा गया। वहां प्राथमिक...