पीलीभीत, मई 30 -- स्कूटी सवार छात्रा की ट्रक से कुचलकर मौत पीलीभीत। कोचिंग पढ़ने जा रही स्कूटी सवार छात्रा की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। हादसे में स्कूटी पर सवार छात्रा की छोटी बहन भी मामूली रूप से चोटिल हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। थाना सुनगढ़ी पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम को भिजवाया। पुलिस ने दुर्घटन करने वाले ट्रक को पकड़ लिया है। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के ग्राम रूपपुर कमालू निवासी बसंतलाल गंगवार सिंचाई विभाग में वरिष्ठ सहायक के पद पर तैनात हैं। उनकी पुत्री 17 वर्षीय मीनाक्षी गंगवार ने इसी वर्ष इंटर की पढ़ाई पूरी की है। गुरुवार शाम को मीनाक्षी अपनी छोटी बहन अपूर्वा के साथ शहर में कोचिंग पढ़ने के जाने के लिए घर से निकली थी। दोनों स्कूटी पर सवार होकर नौगवा ओवरब्रिज से होकर जा रहे थे। ओवरब्रिज पर चढ़ने के बाद पीछे से आए ट्रक ने...