लखनऊ, जुलाई 2 -- कार्रवाई लखनऊ, प्रमुख संवाददाता इन्दिरानगर, पिकनिक स्पॉट, कैसरबाग, चिनहट समेत कई स्थानों पर सड़े-गले फल और सब्जियां बेची जा रही थीं। एफएसडीए की पूरी टीम बुधवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग के लिए निकली। इस दौरान 45 किलोग्राम सड़े गले फल और सब्जियों को नष्ट कराया गया। एफएसडीए को इस संबंध में जिलाधिकारी की ओर से निर्देश दिए गए हैं। इस सीजन में संक्रामक रोग फैलने की संभावना ज्यादा होती है। इसी सिलसिले में सभी 23 खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की अलग-अलग टीमें बनाई गईं। सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय विजय प्रताप सिंह ने इन टीमों का गठन किया। इस दौरान शहीद स्मारक, केजीएमयू के आसपास, मानस विहार रोड इन्दिरा नगर, बटहा सबौली एवं कुर्सी रोड, सिटी स्टेशन रोड गोलागंज, कैसरबाग निकट बस स्टेशन, लखनऊ-अयोध्या रोड, कमता, चिनहट फल मंडी और पि...