सासाराम, अगस्त 29 -- रोहतास। थाना क्षेत्र के पटखौलिया के समीप सोन डीला किनारे से शुक्रवार को सड़ी-गली अवस्था में शव बरामद की गई। बताया जाता है कि शव होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। उसे कब्जे में लिया गया था। थानाध्यक्ष निकुंज भूषण प्रसाद ने बताया कि शव काफी दिनों का प्रतीत हो रहा है। शव की पहचान के लिए प्रयास किया जा रहा है। पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच पटना भेजा गया। वैज्ञानिक पहलुओं से जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...