रुद्रपुर, जुलाई 22 -- सितारगंज। सितारगंज के खटीमा मार्ग में हाइवे के किनारे गुलमोहर कॉलोनी के समीप मंगलवार की सुबह सड़ा गला शव बरामद हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया है। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि मंगलवार की सुबह सात बजे आसपास के लोगों ने झाड़ी में सड़ा गला होने की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। शव पूरी तरह सड़ गया है। कंकाल दिख रहे हैं। इसलिए शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है। पुलिस ने सड़े गले शव को कब्जे में लिया है। इधर सड़ा गला शव मिलने से आसपास सनसनी फैल गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...