पूर्णिया, फरवरी 24 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बहुमंजिला बाजार से पुलिस लाइन होकर जेल चौक जाने वाली सड़क गायब हो गयी है। अब यहां गड्ढे ही गड्ढे बचे हैं। अफसोस पुलिस लाइन सड़क की दशकों बाद भी दशा नहीं बदल पायी। जर्जर सड़क के कारण लोगों ने अब इस होकर जाना ही छोड़ दिया। कभी शार्टकट रोड के तौर पर इस सड़क की पहचान थी। बहुमंजिला से जेल चौक, गिरिजा चौक और लाइन बाजार जाने के लिए इसी सड़क का लोग प्रयोग करते थे। मगर अब गड्ढों के कारण लोगों ने इस होकर आना जाना छोड़ दिया। खास बात यह है कि रोजाना सैकड़ों पुलिस कर्मी इस जर्जर रोड होकर गुजरते हैं। पुलिस के वाहन भी गुजरते हैं। इसी रोड में जेलर का भी आवास है। इसी रोड में मौसम विभाग का कार्यालय भी है। मगर इस रोड का सुध लेने वाला कोई नहीं है। जेल चौक से पुलिस लाइन होकर कचहरी जाने वाली सड़क पर कई जगह...