कानपुर, नवम्बर 30 -- कानपुर। डीसीपी ट्रैफिक रवींद्र कुमार ने महाराजपुर इलाके में जाकर वहां से गुजरने वाले माल लादे चल रहे ट्रैक्टर चालकों को रोका। सभी से रिफ्लेक्टर टेप के फायदे बताते हुए कहा कि इस चीज के ट्रॉली में लगाने से वाहन की पहचान रात में दूर से दूसरे वाहन को हो जाती है। इससे हादसे होने की संभावना न के बराबर रहेगी। इस दौरान हेलमेट और रिफ्लेक्टर टेप बांट लगवाए। डीसीपी ट्रैफिक ने टीआई, टीएसआई को निर्देश दिए कि वे लोग नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चेकिंग और चालान कार्रवाई जारी रखे। पूरे दिन में रॉन्ग साइड, बिना हेलमेट, ओवरस्पीड और एचएसआरपी न लगे वाहनों के चालान कराए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...