फतेहपुर, अप्रैल 19 -- खागा। कोतवाली अन्तर्गत हाईवे में हुए अलग-अलग सड़क हादसे में बाइक में सवार चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी हरदों भेजा गया जहां से दो घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कोतवाली क्षेत्र के भोगलपुर निवासी संजीत बाल्मीकि 20 नगर पंचायत विभाग में संविदा सफाईकर्मी के रूप में तैनात है। शुक्रवार दोपहर को डयूटी से वापस गांव जा रहा था, जैसे ही हाईवे सुजानीपुर गांव मोड़ के समीप पहुंचा एक अनियंत्रित कार की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है। इसी प्रकार दारानगर फरीदागंज निवासी विजय 30 अपने रिश्तेदार रामा देवी 40 व फूलमती 42 को बाइक में बैठाकर जा रहा था, हाईवे अमांव गांव के समीप पहुंचा एक चौपहिया वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से तीनों लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लि...