बहराइच, मई 18 -- बहराइच, संवाददाता। जिले के विभिन्न चार थानों के अलग अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत हो गई। जबकि दस लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। पुलिस व आसपास के लोगों नेयसभी घायलों एंबुलेंस से मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। मटेरा थाने के बद्रीपुरवा गांव में शनिवार रात वैवाहिक आयोजन में सम्मिलित होने रिसिया थाने निवासी राजू रैदास पुत्र मायाराम रैदास अपने भतीजे दिनेश रैदास के साथ गये थे। रात करीब 11:30 बजे चाचा व भतीजे बाइक से मटेरा की ओर चले। रास्ते में मटेरा थाने के परसा खरगमन गांव के पास तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। दोनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर गये।चिकिस्तक ने परीक्षण के बाद दिनेश रैदास को मृत घोषित कर दिया। पयागपुर थाने के गिलौला खुटेहना मार्ग श्रावस्ती जिले के गिल...