प्रयागराज, अक्टूबर 17 -- प्रयागराज। सितंबर 2024 में जिले में मार्ग दुर्घटना में 80 लोगों की जान गई थी, वहीं इस साल सितंबर महीने में 94 लोगों की मौत सड़क हादसों में हुई। गुरुवार को संगम सभागार में डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में हुई जिला सुरक्षा समिति की बैठक में यह आंकड़े रखे गए। डीएम ने अधिकारियों को मार्ग दुर्घटना में 50 फीसदी तक कमी लाने के लिए प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने एसीपी ट्रैफिक को पत्थर गिरजाघर के सामने (धरनास्थल) महाकुम्भ के दौरान रखे गए बोल्डर को हटाकर पैदल यात्रियों के लिए खोलने के लिए कहा। एनएचएआई के अफसरों को डीएम ने निर्देशित किया कि एम्बुलेंस की उपलब्धता के आधार पर सम्बंधित थानों को सूची उपलब्ध कराएं, जिससे कि कम से कम समय में समुचित इलाज घायलों-आहतों को दिया जा सके। डीएम ने पीडीए व नगर निगम के एक्सईएन को...