प्रयागराज, दिसम्बर 15 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। शहर के अलग-अलग इलाकों में हुए सड़क हादसों में हाईस्कूल के छात्र समेत दो लोगों की मौत हो गई। छात्र शिवम सड़क किनारे खड़े होकर दोस्त का इंतजार कर रहा था, इसी बीच तेज रफ्तार कार ने उसे कुचल दिया। उधर, परेड क्षेत्र में अनियंत्रित होकर विक्रम पलटने से चालक नंदलाल पाल की मौत हो गई। एयरपोर्ट थानाक्षेत्र के अकबरपुर निवासी राजेश सिंह पटेल का छोटा बेटा 16 वर्षीय शिवम हाईस्कूल का छात्र था। शिवम रविवार देर शाम अपने दोस्त से मिलने बाइक से निकला था। वह प्रयागराज-कौशाम्बी मार्ग पर गुलाब गेस्ट हाउस के समीप सड़क किनारे बाइक खड़ी कर अपने दोस्त का इंतजार करने लगा। इसी बीच तेज रफ्तार कार शिवम को कुचलते हुए फरार हो गई। आनन-फानन में शिवम को एसआरएन अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर द...