देवघर, अगस्त 9 -- देवघर। जिले में शुक्रवार को अलग-अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटनाओं में सात लोग घायल हो गए। उसमें एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है। नगर के झौंसागढ़ी के पास दो बाइकों के बीच टक्कर होने से एक बाइक चालक सुरेंद्र कुमार घायल हो गया। वह राम मंदिर रोड निवासी है। स्थानीय लोगों ने टोटो से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां इलाज चल रहा है। वहीं मोहनपुर थाना के पथरी गांव के पास दो बाइकों में टक्कर होने से दोनों बाइक चालक कुंदन कुमार दास व संतोष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने 108 पर सूचना देकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं देवघर-दुमका सड़क पर मोहनपुर थाना के बसडीहा के समीप एक कार चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए बाइक में धक्का मार दिया, जिससे सुमन कुमार व दिवाकर पासवान नामक युवक घायल हो गया। मामले की जानकारी...