आजमगढ़, मई 21 -- आजमगढ़, संवाददाता। जनपद के अलग-अलग स्थानों पर हुईं मार्ग दुर्घटनाओं में युवक सहित दो लोगों की मौत हो गई। जीयनपुर कस्बे में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की जान चली गई। उधर, बाइक की टक्कर से घायल ट्रक चालक ने उपचार के दौरान मंगलवार की रात दम तोड़ दिया। सगड़ी संवाददाता के अनुसार, मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अमरौला देहा गांव निवासी 31 वर्षीय गुलाब भारती की रिश्तेदारी रौनापार थाना क्षेत्र के हाजीपुर सिवाना गांव में मंगलवार को लड़की की शादी थी। शादी में शामिल होने के लिए गुलाब भी गए थे। बुधवार की सुबह वे बाइक से घर लौट रहे थे। जीयनपुर कस्बे के मछली मार्केट के पास पहुंचने पर सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे मौके पर ही गुलाब भारती की मौत हो गई। पुलिस ने फोन कर परिवार के लोगों को जानकारी दी। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में...