देवघर, अक्टूबर 14 -- देवघर। जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। हादसों की सूचना मिलते ही संबंधित थाना पुलिस घटनास्थलों पर पहुंचकर कार्रवाई में जुट गई। जसीडीह थाना क्षेत्र के खोरीपानन-देवीपुर घाघी जगमनिया गांव के पास तीव्र मोड़ पर बाइक चालक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। टक्कर के कारण युवक असंतुलित होकर सड़क पर गिरककर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान रिखिया थाना क्षेत्र के सोनवा गांव निवासी 18 वर्षीय अशोक कुमार पूजहर उर्फ छोटू के रूप में हुई है। मृतक की मां ललिता देवी ने बताया कि अशोक मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता था। रविवार को अपनी बहन को उसके घर ...