श्रावस्ती, नवम्बर 8 -- लक्ष्मनपुर, इकौना, संवाददाता। दो अलग अलग सड़क हादसों में एक महिला समेत चार लोग गंभीररूप से घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से एक की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज बहराइच रेफर कर दिया गया। कोतवाली भिनगा क्षेत्र के भिनगा लक्ष्मनपुर मार्ग रेहली वन चौकी के पास शनिवार को दो बाइकों में आमने सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में एक बाइक पर सवार बलरामपुर जनपद के थाना ललिया क्षेत्र के लालपुर बिशुनपुर निवासी प्रमोद कुमार (25) पुत्र राम अभिलाख उसकी बहन मंजू देवी (30) व पिता राम अभिलाख (55) तथा दूसरी बाइक पर सवार कोतवाली भिनगा क्षेत्र के सधईपुरवा निवासी राजेश कुमार (22) पुत्र तुनई गंभीररूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने निजी वाहन से सभी घायलों को जिला अस्पता...