गाज़ियाबाद, अगस्त 21 -- गाजियाबाद। अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में स्कूटी सवार भाई-बहन समेत चार लोग घायल हो गए तो वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। पीड़ितों ने घटना के संबंध में थाने पर शिकायत दी। पुलिस का कहना है कि चालकों के खिलाफ केस दर्ज कर उनके खिलाफ आगामी कार्रवाई की जा रही है। सिकरोड़ गांव में रहने वाले शुभम राय का कहना है कि 20 अगस्त को वह अपनी बहन दिव्या राय के साथ स्कूटी से कचहरी स्थित अपने चैंबर पर जा रहे थे। सुबह करीब साढ़े नौ बजे जैसे ही वह आरकेजीआईटी कॉलेज के पास पहुंचे तो काले रंग की बुलेट ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में उन्हें तो हल्की चोटें आईं, लेकिन बहन दिव्या राय को पैर, कोहनी और टखने पर गंभीर चोट आईं। दुर्घटना के बाद आरोपी बुलेट चालक ने दबंगई दिखाते हुए मारपीट की और धमकी देकर फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि आरो...