श्रावस्ती, नवम्बर 9 -- इकौना, संवाददाता। दो अलग-अलग सड़क हादसों में बालिका समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां घायल व्यक्ति की हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कालेज बहराइच रेफर कर दिया गया। इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम कंजड़वा निवासी अम्बिका (9) पुत्री राजेश कुमार रविवार दोपहर में घर के दरवाजे के सामने खेल रही थी। इस दौरान इकौना से विशेषरगंज की ओर जा रहा तेज रफ्तार बाइक सवार ने बालिका को टक्कर मार दी। हादसे में बालिका गंभीररूप से घायल हो गई। परिजनों की ओर से घायल बालिका को सीएचसी इकौना में भर्ती कराया गया। इसी तरह शनिवार देर रात इकौना थाना क्षेत्र के मोहनीपुर तिराहे पर नेशनल हाइवे 730 पर तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान जनपद प...