श्रावस्ती, जून 14 -- कटरा, इकौना। दो अलग अलग सड़क हादसों में एक बालक की मौत हो गई। जबकि एक बाइक सवार गंभीररूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया वहीं पुलिस ने बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नवीन माडर्न पुलिस थाना श्रावस्ती क्षेत्र के मरवटिया गांव निवासी अमरदीप (7) पुत्र पृथ्वीराज शुक्रवार को अपने भाई दीपक के साथ मवेशी चराने गया था। देर शाम को दोनों भाई मवेशियों को लेकर घर लौट रहे थे। इस दौरान कटरा वीरपुर मार्ग पर जा रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने अमरदीप को टक्कर मार दी। इससे बालक गंभीररूप से घायल हो गया। आनन फानन में घायल बालक को सीएचसी इकौना ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसी तरह इकौना थाना क्षेत्र के कस्बा इकौना स्थित मोहल्...