श्रावस्ती, जून 17 -- इकौना, लक्ष्मनपुर, संवाददाता। दो अलग अलग सड़क हादसों में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से एक की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इकौना थाना क्षेत्र के मनोहरापुर गांव निवासी मंहगू (35) पुत्र बल्लू सोमवार देर रात में बाइक से घर लौट रहा था। इस दौरान ग्राम अंधरपुरवा स्थित राप्ती नदी के पास पहुंचते ही बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी। इससे मंहगू गंभीररूप से घायल हो गया। लोगों की ओर से एम्बुलेंस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस से घायल हो सीएचसी इकौना में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भिनगा रेफर कर दिया। इसी तरह सोमवार देर शाम को कोतवाली भिनगा क्षेत्र के बरातभारी गांव के पास दो बाइक व ई-रिक्श...