बलिया, दिसम्बर 4 -- रसड़ा। रसड़ा-नगरा मार्ग पर राघोपुर गांव के पास बुधवार की रात करीब नौ बजे अलग-अलग दो जगहों पर सड़क हादसों में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय सीएचसी पहुंचाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। रसड़ा की ओर से अपने गांव जा रहे नगरा थाना क्षेत्र के खरूआंव निवासी 24 वर्षीय शिवम कुमार व 25 वर्षीय आकाश कुमार की तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर, दूसरी हादसे में दो बाइकों की टक्कर में एक बाइक सवार नगरा थाना क्षेत्र के सिसवार कला निवासी 18 वर्षीय अविनाश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...