फिरोजाबाद, दिसम्बर 13 -- शिकोहाबाद में नेशनल हाइवे पर शुक्रवार की रात एक बाइक सवार गोवंश से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए सयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। फरहान पुत्र शहजाद निवासी शेख की सराय थाना सिरसागंज अपनी बाइक से नेशनल हाइवे पर कहीं जा रहा था। जब युवक की बाइक बालाजी मंदिर के पास पहुंची ही थी कि तभी उसके सामने अचानक से गोवंश आ गया। जिससे युवक की बाइक गोवंश से टकरा गई। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए जिला सयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। वहीं दूसरी हादसा एटा रोड पर हुआ। जब हरिसिंह 80 पुत्र हरनारायण निवासी डिवाइची अपनी पुत्रवधू वीनू 35 पत्नी कुंवर प्रसाद, नाती लवकुश के साथ एटा रोड स्थित तिवरियां पर किसी वाहन का सड़क किनारे इंतजार...