सीतापुर, जुलाई 17 -- हिन्दुस्तान टीम। जिले में अलग अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में पांच की मौत हो गई व चार घायल हो गए। पहली घटना सिधौली में हुई जहां बाइक और साइकिल की भिड़ंत में एक की मौत व दो घायल हो गए। वहीं थानगांव में पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। इसके अलावा मानपुर, कमलापुर, व लहरपुर में बाइक सवार युवकों की हादसे में मौत हो गई। इसके अलावा झरेखापुर में हुए हादसे में एक युवक घायल हो गया। बाइक और साइकिल की टक्कर, एक की मौत : सिधौली संवाद के अनुसार महमूदाबाद के ग्राम श्यामदासपुर मुन्ना (18) पुत्र टुर्री, इरशाद (17) पुत्र अली हुसैन तथा इरफान (15) पुत्र मुनीर बाइक पर सवार होकर महमूदाबाद मार्ग पर जा रहे थे। सिधौली कोतवाली क्षेत्र में महमूदाबाद मार्ग पर सोना ईंट भट्ठा के समीप मुन्ना बाइक लेकर पहुंचा था। इसी दौरान थाना रामप...