मुजफ्फर नगर, नवम्बर 3 -- खतौली। सोमवार की सुबह अलग-अलग हुए सड़क हादसों में दो लोग घायल हुए आलोक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मीरापुर रोड पर नील गाय के अचानक सामने आने पर छोटा हाथी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई, इसमें चालक रिहान गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर लगी लोगों की भीड़ ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। दूसरी घटना खेड़ी कुरैश गांव के समीप हुई। सड़क पर खड़े मिनी ट्रक के नीचे बाइक घुस गई, जिसमें गांव निवासी अनुज गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सरकार अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर गंभीर हालत के चलते रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...