गाज़ियाबाद, नवम्बर 6 -- गाजियाबाद। अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के संबंध में पीड़ित पक्षों ने संबंधित थाने में शिकायत दी। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर आरोपी चालकों के खिलाफ आगामी कार्रवाई की जा रही है। राजनगर एक्सटेंशन की केएम रेजीडेंसी सोसाइटी में रहने वाले विष्णु दत्त शर्मा का कहना है कि आठ अक्तूबर की शाम करीब पौने चार बजे वह नए बस अड्डे से बाइक पर घर लौट रहे थे। जैसे ही वह सिहानी गेट थानाक्षेत्र में सेठ मुकुंदलाल स्कूल रेड लाइट से थोड़ा पहले पहुंचे तो तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। घटना में वह बुरी तरह घायल हो गए। डायल-112 पर सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। विष्णु दत्त शर्...