पीलीभीत, मार्च 15 -- एक हादसा शहर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को टनकपुर हाईवे पर जिला अस्पताल गेट के निकट हुआ। दोपहर करीब 12 बजे जिला अस्पताल गेट के निकट स्कूटी अचानक अनियंत्रित होकर फिसल गई। स्कूटी पर पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद राहगीरों की मदद से घायल को जिला अस्पताल ​भिजवाया गया। सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृतक घो​षित कर दिया। मृतक की पहचान शहर के बेनहर चौराहे के समीप रहने वाले 30 वर्षीय विवेक आनंद पुत्र विजय पाल सिंह के रूप में हुई। मृतक आईआईटी इंजीनियर था और नोएडा में एक कंपनी में नौकरी कर रहा था। उसके पिता विजय पाल सिंह सीतापुर ​जनपद में दमकल विभाग में उपनिरीक्षक के पद तैनात हैं। कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।

हिं...