गाज़ियाबाद, दिसम्बर 10 -- गाजियाबाद। अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। मसूरी थानाक्षेत्र में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, वेव सिटी थानाक्षेत्र में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। सिर में चोट लगने से चालक की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए। थाना सिंभावली, जिला हापुड़ के गांव बक्सर निवासी 37 वर्षीय शाहरूख पुत्र इकबाल मंगलवार रात करीब आठ बजे बाइक पर गाजियाबाद से डासना की तरफ जा रहा था। मसूरी थानाक्षेत्र में हापुड़ रोड स्थित मिसलगढ़ी के पास पहुंचते ही अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। घटना में शाहरूख गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में उसे कविनगर स्थित सर्वोदय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मसूरी पुलिस...